Sports

खो खो(बालिका ) खेल में उ0उ0 विधालय उदा ने बाजी मारी

मधेपुरा में जिला स्तरीय विधालय खेल  प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ,पटना के सौजन्य से मधेपुरा के संत अवध कृति क्रीडा मैदान ,एस0एन0पी0एम0 मधेपुरा,होली क्रास विध्लय ,बी0एन0 मंडल स्टेडियम ,बी०एन0 मंडल इनडोर  स्टेडियम में शुभारंभ किया गया

जिला स्तरीय विधालय खेल प्रतियोगिता 2024 में खो-खो प्रतियोगिता 14 वर्ष से निचे बालिका वर्ग में उदाकिशुनगंज प्रखंड के उ0उ0 विधालय उदा ने जीत हासिल किये I प्रधानाध्यपक उ0उ0 विधालय उदा , प्रखंड शिक्षा पदाधिकरी ,उदाकिशुनगंज ,बी0पी0एम उदाकिशुनगंज एवं विधालय परिवार के सभी शिक्षको के साथ –साथ खेल के प्रति उत्साहित करने वाले बालकृषण कुमार एवं अमित कुमार का बहुत बड़ा योगदान रहा